अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। 31 अगस्त को ग्राम बकरा स्थित आरा मशीन मालिक दिनेश प्रसाद सक्सेना उर्फ़ अन्ना के स्टोर रूम से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई।
सूचना मिली थी कि बकरा गांव में एनएच-20 मुख्य सड़क से करीब 40 मीटर पश्चिम दिशा में स्थित आरा मशीन के बगल वाले स्टोर रूम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है। इस गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर को अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर विशेष छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान स्टोर रूम की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब और बीयर की कुल 1794.375 लीटर मात्रा बरामद की गई। बरामद शराब को जप्त सूची बनाकर विधिवत जब्त किया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्टोर रूम को आरा मशीन मालिक दिनेश प्रसाद सक्सेना उर्फ अन्ना तथा उनके बेटे नीतिश कुमार (दोनों निवासी चौरसुआ, थाना गिरियक, जिला नालंदा) किराये पर लेकर अवैध शराब का कारोबार करते थे। दोनों आरोपी शराब खरीदकर स्टोर रूम में छिपाते और फिर बिक्री करते थे।
पुलिस ने दोनों के घर एवं अन्य ठिकानों पर भी छापामारी की, हालांकि फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में पावापुरी थाना में कांड संख्या 384/25, दिनांक 31.08.25, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही हैं।
छापामारी दल में मनीष भारद्वाज, अंचल निरीक्षक, गौरव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पावापुरी, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल राम,अवेश कुमार, जीतराज नाग, रंजन कुमार, पूजा कुमारी समी पावापुरी थाना के पुलिस पदाधिकारी व सिपाही शामिल थे।