विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को 10 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। यह सड़क भखरी, चड़ासी और नूरसराय से होते हुए भागनबिगहा,जयप्रकाशपुर, भेड़िया राइस मिल से विशुनपुर तक बनाई जाएगी।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में न्याय के साथ सभी वर्गों का विकास हो रहा है। बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है और आज “बिहारी कहलाना सम्मान और गर्व की बात बन गई है।”
उन्होंने बताया कि राज्य में सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़े हैं जिससे युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं।
एक करोड़ से अधिक वृद्धजनों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।
125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, जिससे गरीब व मजदूर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। 125 यूनिट से अधिक खपत करने पर शेष बिजली का भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगा।
इस मौके पर उपस्थित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में विकास कार्यों की तुलना देश का कोई भी राज्य नहीं कर सकता। “बिहार मॉडल या यूं कहें नीतीश मॉडल का अन्य राज्यों में अनुकरण हो रहा है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का परिणाम है।”
उन्होंने राजगीर में बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का उदाहरण देते हुए कहा कि आज यहां देश और विदेश के खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार, मंटू महतो, जदयू नेता बंटी यादव, अमित यादव, सिकंदर चौहान, डोईया पंचायत के मुखिया रवि राम, शैलेन्द्र चौहान सहित कई स्थानीय नेता व ग्रामीण उपस्थित थे।

नूरसराय में 10.71 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास, मंत्री श्रवण कुमार बोले – नीतीश सरकार में सबका हो रहा न्यायपूर्ण विकास
Written by Subhash Rajak
Published on: