10 करोड़ की योजना से बाबा मणिराम अखाड़ा का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया शिलान्यास

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की योजना से बाबा मणिराम अखाड़ा के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल का संरक्षण और विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद यह स्थल धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से एक नया आयाम प्राप्त करेगा।
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण उनकी जिम्मेदारी है। बाबा मणिराम अखाड़ा का विकास न केवल धार्मिक भावनाओं को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में कई योजनाओं का शुभारंभ किया जा चुका है और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
इस अवसर पर महादेव मैरेज हॉल में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। मंत्री ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, उज्ज्वला योजना और महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने जैसी पहल महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और समाज में सशक्त बनाने में सहायक रही हैं।
डॉ. सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने हमेशा जनता के भरोसे को निभाया है और उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के लिए आगे आएं और बिहार तथा देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ भाजपा नेता और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने इस जीर्णोद्धार योजना और महिला सशक्तिकरण प्रयासों की सराहना की।

Leave a Comment