अमृत काल महोत्सव: डाक विभाग की प्रदर्शनी में उमड़ा लोगों का हुजूम, सांसद ने की सराहना

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। विकसित भारत के अमृत काल—सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार पटना तथा भारतीय डाक विभाग, नालंदा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में श्रम कल्याण केंद्र मैदान में दूसरे दिन भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत की।
कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी के साथ डाक विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के काउंटर लगाए गए, जिन्हें देखने और लाभ उठाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। डाक विभाग के स्टॉल पर डाक जीवन बीमा का 5 लाख का व्यवसाय, 36 पीस गंगाजल की बिक्री, 14 आधार पंजीकरण कार्य, तथा 4 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने डाक विभाग की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इन काउंटरों से जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है।
इस मौके पर बिहारशरीफ के पोस्टमास्टर ने सांसद को पुष्पगुच्छ और राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी डाक टिकट भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में डाकपाल मनीष आनंद, मिथलेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, मुन्नू कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment