अपना नालंदा संवाददाता
बेन। बेन थाना अंतर्गत मुरगावां ग्राम में शरारती तत्वों ने किसानों की खड़ी फसल पर रात में तेल/दवा का छिड़काव कर भारी नुकसान पहुंचाया। इस घटना से ग्रामीण किसानों में आक्रोश और मायूसी व्याप्त है।
ग्राम के किसान शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि शरारती तत्वों ने रात में धान की फसल को जला देने वाली दवा छिड़क दी, जिससे लगभग 30 से 35 कट्ठा में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। प्रभावित किसानों में विद्या भूषण प्रसाद, लालजी महतो, सुरेंद्र कुमार वर्मा और अशोक कुमार शामिल हैं।हरे-भरे धान के पौधे जल जाने से ग्रामीण किसान गहरी चिंता और क्षति की भरपाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर गांव में गहरी नाराजगी बनी हुई है।
मुरगावां में शरारती तत्वों ने 35 कट्ठा धान की फसल बर्बाद की
Written by Sanjay Kumar
Published on:







