मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।इस्लामपुर थाना पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब धंधेबाज, जालसाज और नशेड़ी समेत कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान इस्लामपुर-गया जी-2 सड़क मार्ग पर इचहोस मोड़ के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर उसे पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से 60 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बरबिगहा मोहल्ला निवासी निक्कू कुमार उर्फ शांतो के रूप में हुई है। उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे निरंजन कुमार दास को भी गिरफ्तार किया। वह इस्लामपुर थाना कांड संख्या 248/24 का नामजद अभियुक्त है। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद उसे बांका जिले के जगाय गांव से गिरफ्तार किया।
वहीं, जैतीपुर बाजार में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मनीष तिवारी और अतसाराय गांव निवासी मो. मजहर इमाम को नशे की हालत में पकड़ा। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस्लामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शराब धंधेबाज, जालसाज और नशेड़ी गिरफ्तार
Written by Subhash Rajak
Published on: