इस्लामपुर में दो करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शुभारंभ, विधायक राकेश रौशन बोले– विकास कार्यों में बाधा बर्दाश्त नहीं

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र की दो प्रमुख शहरी सड़कों एवं नाला निर्माण कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया गया। स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने नारियल फोड़कर व भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।

दो करोड़ 39 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास

विधायक ने बताया कि योजना अंतर्गत कुल दो करोड़ 39 लाख 90 हजार 573 रुपये की लागत से दोनों परियोजनाओं का कार्य कराया जाएगा।
पहली योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख 77 हजार 368 रुपये की लागत से नगर के मुख्य बाजार (जगदंबा द्वार से पक्की तालाब तक) अंडरग्राउंड नाला एवं पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।
दूसरी योजना के तहत 1 करोड़ 9 लाख 13 हजार 205 रुपये की लागत से बुढ़ानगर दुर्गा स्थान से इस्लामपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा।
इस मौके पर आयोजित सभा का संचालन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं इचहोस पंचायत के मुखिया युगेश्वर सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक राकेश रौशन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की सड़कें जर्जर स्थिति में थीं, लेकिन पूर्व जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जब वे विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं, तब कुछ लोग योजनाओं में बाधा डालने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी कई गांवों में पक्की सड़क नहीं है। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल कोई वैकेंसी खाली नहीं है, इसलिए रिक्ति का सवाल ही नहीं उठता।
सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक राकेश रौशन ने राज्य सरकार की विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब न तो विधायक सुरक्षित हैं, न सांसद और न ही मंत्री। अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। मंत्री और विधायकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है, जो कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति को दर्शाता है।
शिलान्यास समारोह में पूर्व मुखिया अनील यादव, पूर्व मुख्य पार्षद रामप्रीत सिंह, राधेलाल गुप्ता, शहान परवेज, मनोज सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. बर्बाद सिंह, शिवदानी पांडेय, कृष्णा यादव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment