हरनौत में सड़क हादसे के मृतक की पत्नी को मिला मुआवजा चेक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नाजीर कक्ष में मंगलवार को सड़क हादसे में मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया।

नाजीर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सरथा गांव निवासी उमेश महतो (51 वर्ष), पिता देवनंदन महतो, की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस पर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

Leave a Comment