प्लुरल्स पार्टी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, आधी सीटों पर महिला प्रत्याशी : राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को इस्लामपुर नगर के पटना रोड स्थित संगम उत्सव हॉल में द प्लुरल्स पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम कुमार सुमन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लुरल्स पार्टी की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी। उस चुनाव में पार्टी ने बिहार की 148 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें नालंदा जिले की सात विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर चुनाव लड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। नालंदा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

राष्ट्रीय महासचिव सुमन ने कहा कि पार्टी केवल पढ़े-लिखे, शिक्षित, समाजसेवी और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को ही प्रत्याशी बनाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ऐसे लोगों को टिकट देगी जिन पर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज न हो।

उन्होंने आगे बताया कि पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने निर्णय लिया है कि 243 में से 122 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। नालंदा जिले में भी सात सीटों में से कम से कम तीन से चार सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे जाने की योजना है।

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर प्रत्येक बूथ पर कम से कम पाँच समर्थकों की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। बैठक के बाद पार्टी के संगठनात्मक विस्तार भी किया गया, जिसमें जिला सचिव के पद पर अधिवक्ता विशाल गौतम को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आकाश कुमार ने की। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक आनंद, रोनित कुमार, बिट्टू शर्मा, ठाकुर तेजप्रताप सिंह, सागर वर्मा, एम.डी. दानिश, डॉ. अमरनाथ कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment