कतरीसराय पुलिस की कार्रवाई : वाहन चेकिंग में 10 शराबी चालक गिरफ्तार, ₹5000 जुर्माना वसूला

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के छाछुबिगहा मोड़ पर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने पाँच लोगों से कुल ₹5000 जुर्माना वसूला, वहीं 10 लोगों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। सभी को ड्रिंक एंड ड्राइव में दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार लोग राजेश कुमार ग्राम सैदी, थाना कतरीसराय, नालंदा,मंटू कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार सभी ग्राम पलटपुर, थाना कतरीसराय, नालंदा,प्रशांत कुमार ग्राम मायापुर, थाना कतरीसराय, नालंदा,मंटू कुमार, राजन कुमार, अनुपम कुमार सभी ग्राम पोखरपुर, थाना पावापुरी, नालंदा,आज़ाद कुमार ग्राम कुसुम्भा, थाना कोसुम्भा, जिला शेखपुरा है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि एसआई आदित्य कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जुर्माना वसूला गया तथा सभी शराबी चालकों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment