संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। आज रविवार को बिहारशरीफ के होटल माउंट व्यू में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से एक भव्य एवं ऐतिहासिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी दानिश मलिक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
यह आयोजन केवल अभिनन्दन समारोह भर नहीं था, बल्कि एकता, उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक बनकर पूरे नालन्दा जिले में नई राजनीतिक चेतना का संदेश देने वाला साबित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नालन्दा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी ने निभाई। उनके ऊर्जावान संबोधन ने उपस्थित जनसमूह को लगातार जोड़े रखा।

मंच पर उपस्थिति
समारोह में जिले और नगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
मुख्य रूप से उपस्थित नेताओं में –जिला युवा अध्यक्ष मनोज यादव,जिला प्रधान महासचिव सुनील यादव,रहुई प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रदेव यादव,क़मर रिज़वी, साजिद अंसारी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जी, रंजीत जी, प्रमोद जी, सुभोध जी,तस्सव्वर हुसैन उर्फ बम्मी नेता, दिपु खान सहित सभी वार्ड अध्यक्ष एवं महानगर राजद पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा रहुई प्रखंड के पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड प्रतिनिधि तथा दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी ने इस समारोह को अभूतपूर्व सफलता दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने दानिश मलिक के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके सामाजिक सरोकारों और युवाओं में उनकी लोकप्रियता का उल्लेख किया। नेताओं ने कहा कि दानिश मलिक के राजद से जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा और सशक्तिकरण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि दानिश मलिक ने हमेशा गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज़ बुलंद की है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका आने वाले समय में नालन्दा व बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र की राजनीति को नई दिशा देगी।
प्रत्याशी घोषित करने की मांग
समारोह के समापन पर पूरे हॉल में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नारे लगाए और दानिश मलिक को बिहारशरीफ विधानसभा से राजद का प्रत्याशी घोषित करने की मांग रखी।
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें “नालन्दा का तेजस्वी” की उपाधि दी और विश्वास जताया कि दानिश मलिक नालन्दा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में बदलाव और प्रगति का प्रतीक बनेंगे।
संकल्प के साथ समापन
इस ऐतिहासिक अवसर पर राजद परिवार ने सामूहिक संकल्प लिया कि दानिश मलिक के नेतृत्व में युवाओं की ताक़त को जोड़कर पार्टी को और मज़बूत करेंगे तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।