जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जन सुराज पार्टी के सदस्यों को दिलाई सदस्यता

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के जंगीपुर और मोहिनी गांव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार पहुंचे। तेज बारिश के बावजूद ग्रामीणों ने उनका फूल माला और ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर जन सुराज पार्टी नेता शिवालक पासवान के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जेडीयू की सदस्यता ली। त्रिनयन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि अस्थावां विधानसभा के लगभग 75 गांवों में भ्रमण कर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों और सिद्धांतों को ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम किया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया है कि इस बार भी वे एनडीए समर्थित उम्मीदवार को ही अपना मत देंगे और अस्थावां विधानसभा के विकास में सहयोग करेंगे।

Leave a Comment