हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। तेलमर थाना पु लिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बैरिगंज समेत अन्य गांवों में छापेमारी की गई। इस दौरान अर्धनिर्मित छोवा (महुआ का घोल) को नष्ट किया गया तथा ढाई लीटर देशी शराब बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गया। इस संबंध में बैरिगंज निवासी जुगल मांझी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाना है, ताकि आमजन को सुरक्षित और नशा मुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।