अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के मेहनौर गांव स्थित जेएनबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में रविवार को आयोजित समारोह में 28 छात्राओं को नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) कोर्स का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
संस्थान के सचिव जय सर ने बताया कि इस वर्ष 28 छात्राओं ने दो वर्षीय एनटीटी कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है। इनमें बिहारशरीफ और आसपास के ग्रामीण इलाकों की छात्राएं शामिल रही हैं। सर्टिफिकेट प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
जय सर ने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्राएं निजी और सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के योग्य हो जाती हैं। वहीं, रविकांत प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कोर्स से गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि की छात्राओं को शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिलता है। उन्होंने कहा, “जब छोटे-छोटे गांवों के बच्चे शिक्षा की ओर बढ़ेंगे तभी समाज और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा।”
इस अवसर पर सोनाली कुमारी, ज्ञान्ति कुमारी, फुटी कुमारी, शाइहीन हुसैन, सुलेखा कुमारी, सुधा कुमारी, ज्योति कुमारी सहित सभी छात्राएं उपस्थित थीं।