इस्लामपुर में लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का कार्यालय उद्घाटन, सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने किया शक्ति प्रदर्शन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी ने रविवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एकंगरसराय प्रखंड में काली स्थान के निकट अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन रविदास ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष वीरमणि मंडल उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए वीरमणि मंडल ने कहा कि पार्टी ने नालंदा जिले में अब तक लगभग पाँच प्रखंड कार्यालयों का उद्घाटन कर संगठन को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, किसान और युवाओं ने 35 वर्षों तक ठगने वाली व्यवस्था से अब बदलाव का संकल्प लिया है। जनता 20 वर्षों का हिसाब मांग रही है और अगर हिसाब नहीं मिला तो सत्ता परिवर्तन तय है।

भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी पूरे बिहार में 110 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और नालंदा जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “हम अति पिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक की आवाज बनकर सदन में कार्य करेंगे। जिस तरह वर्तमान सरकार ने वोट लेकर जनता को ठगा है, इस बार लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।”

सभा को संबोधित करते हुए किशोरी बिंद ने कहा कि दलित बस्तियों को जलाया जा रहा है, गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ शोषण और ठगी का काम कर रही है। अब समय आ गया है कि सत्ता पर काबिज लोगों को उखाड़ फेंका जाए।

इस मौके पर जिला सचिव विरमनी राउत, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, प्रदेश सदस्य नवीन कुमार, अर्जुन प्रसाद, शंकर प्रसाद चंद्रवंशी, मनोज कुमार, रामविलास बिंद, देवेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, प्रकाश कुमार पटेल, मुंद्रिका प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment