सुभाष रजक
राजगीर (अपना नालंदा)। प्रतिष्ठित हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में हिस्सा लेने के लिए जापान की पुरुष हॉकी टीम शनिवार देर रात राजगीर पहुँची। टूर्नामेंट के इतिहास में जापान अब तक पाँच बार चौथे स्थान पर रह चुका है, लेकिन पदक जीतने में सफल नहीं हुआ। इस बार टीम ने पहली बार पदक हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।
वर्तमान में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज जापान को पूल-ए में रखा गया है। इस पूल में मेज़बान भारत, चीन और कज़ाखस्तान शामिल हैं। जापान अपना अभियान 29 अगस्त को कज़ाखस्तान के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 31 अगस्त को भारत से मुकाबला होगा, जबकि अंतिम पूल मैच 1 सितंबर को चीन के खिलाफ खेला जाएगा।
टीम के आगमन पर कप्तान राइकी फुजीशिमा ने कहा—
“राजगीर में हमारा पहला टूर्नामेंट है और हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य एशिया कप 2025 जीतकर 2026 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है। पूरी टीम जोश और जज़्बे से भरी है। निस्संदेह, भारत के खिलाफ मैच सबसे कठिन होगा क्योंकि वे टूर्नामेंट की सबसे ऊँची रैंकिंग वाली टीम हैं और घरेलू समर्थन भी उन्हें मिलेगा। लेकिन हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और इस बार हम podium finish जरूर हासिल करेंगे।”
हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत में लाइव प्रसारित किए जाएंगे। वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के दर्शक टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Watch.Hockey प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकेंगे।