अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा–सरमेरा एसएच-78 पर भेंडा और सोसंदी गांव के बीच रविवार की अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने बस फिट गड्ढे में पलट गई।
इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शौच के लिए निकले लोगों की नजर गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रहुई थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रहुई भेजा।
फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है और परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।