लोकाईन नदी में अचानक बाढ़ से तबाही, तटबंध टूटा; केला बीघा में दो मंजिला मकान ध्वस्त, ग्रामीणों में हाहाकार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। एकंगरसराय प्रखंड में देर रात लोकाईन नदी में अचानक आई बाढ़ ने पश्चिमी इलाकों में भारी तबाही मचा दी। नदी के पश्चिमी तटबंध के टूटने से केशोपुर और केला बीघा गांव में पानी तेजी से घुस गया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति और सामग्री नष्ट हो गई। स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ और क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

केला बीघा गांव में एक दो मंजिला मकान बाढ़ की तेज़ धार में ध्वस्त हो गया। घर में रखा चावल, गेहूं, कपड़े और अन्य सामग्री बह गई। कई अन्य घरों में भी पानी घुसने से भोजन, वस्त्र और जरूरी कागजात नष्ट हो गए।

तटबंध टूटा, प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध पहले से ही कमजोर था, लेकिन समय रहते उसकी मरम्मत नहीं की गई। लोकाईन नदी के तेज बहाव ने तटबंध को तोड़ दिया, जिससे कुछ ही घंटों में गांव जलमग्न हो गए।

केशोपुर, केला बीघा और आसपास के इलाकों में दर्जनों घरों में पानी घुस चुका है। लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

अब तक राहत नहीं पहुँची
प्रशासनिक स्तर पर अब तक राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रभावित परिवारों ने राहत शिविर और तत्काल मदद की मांग की है।

अपील
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजे की अपील की है। सामाजिक संगठनों ने भी मौके पर मदद पहुंचाने का आग्रह किया है।

Leave a Comment