हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।
तेलमर थाना पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए एक युवक को मोबाइल और जेवर के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि बीते 8 जून को तेलमर गांव के एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। चोर ने घर के बगल में लगे पोल के सहारे छत पर चढ़कर कमरे में प्रवेश किया और वहां से सोना-चांदी के जेवर, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन तथा नगद राशि लेकर फरार हो गया था।
उस समय भीषण गर्मी के कारण घर के लोग दरवाजा खुला छोड़कर सो रहे थे। घटना को लेकर पीड़ित विजय राम (60 वर्ष), पिता स्व. कृष्ण राम, निवासी तेलमर गांव ने अज्ञात चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी की और कुंदन कुमार (19 वर्ष), पिता रामजतन बिंद, निवासी तेलमर गांव को चोरी किए गए मोबाइल और कुछ जेवर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।