इस्लामपुर विधानसभा: परंपरागत परिवारों से अलग नए चेहरे की तलाश, जन सुराज के सौरभ मणि चर्चा में

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र (174) का राजनीतिक इतिहास देखा जाए तो अब तक केवल पांच परिवारों से ही विधायक चुने जाते रहे हैं। लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि यह क्षेत्र किसी भी समय त्रिशंकु की स्थिति में आ सकता है।

2020 के चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी राकेश कुमार रोशन को 68,080 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार को 64,390 वोट प्राप्त हुए। वहीं तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को भी 30,708 वोट मिले। यह आंकड़ा दर्शाता है कि यदि मतदाता किसी नए और सशक्त विकल्प की ओर जाते हैं तो मुकाबला पूरी तरह बदल सकता है।

इसी संदर्भ में राजनीतिक चर्चाओं में जन सुराज पार्टी का नाम तेजी से उभर रहा है। खासकर युवा चेहरा सौरभ मणि को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। बताया जाता है कि सौरभ मणि लगातार गांव-गांव और कस्बों में जनसंपर्क कर रहे हैं तथा दूसरी बार भी मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक अधिकांश प्रत्याशी अपने परिवार या पार्टी के नाम पर वोट मांगते रहे हैं, लेकिन जनता को व्यक्तिगत स्तर पर उनका विशेष दबदबा महसूस नहीं हुआ। यही कारण है कि इस बार मतदाता पारंपरिक ढर्रे से हटकर किसी नए और ईमानदार चेहरे की तलाश में हैं। इस बदलते समीकरण में सौरभ मणि को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Comment