जे.पी. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत सफलता

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना से संबद्ध जे.पी. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, वियावानी, बिहारशरीफ के बीएड द्वितीय वर्ष (सत्र 2023-25) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में महाविद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।

संस्थान के सचिव शैलेश कुमार ने उत्कृष्ट परिणाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे महाविद्यालय परिवार की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।

घोषित परिणाम में :
प्रथम स्थान : संजीत कुमार, पिता – दुर्गा प्रसाद यादव (1170 अंक, 90%)
द्वितीय स्थान : नीशु कुमारी, पिता – विनोद कुमार (1104 अंक, 84.92%)
तृतीय स्थान : सना रईस, पिता – रैसुल हसन (1103 अंक, 84.85%)

सचिव शैलेश कुमार ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। साथ ही उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Leave a Comment