अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।शनिवार को बिहार सेंट्रल स्कूल, शिक्षा नगर डोइया के सभागार में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कृष्ण-राधा, गोपियों और सुदामा की झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर प्रसाद एवं शिक्षकों ने बच्चों को कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल समझाई और भगवान कृष्ण के जीवन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं छात्राओं ने भजन, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे पूरा सभागार कृष्ण-भक्ति के रंग में सराबोर हो गया। बच्चों ने कृष्ण और सुदामा की मित्रता को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।




