“कांग्रेस नेता पद्मश्री डॉ. जगदीश प्रसाद ने दिया राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होने का आह्वान”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।शनिवार को कांग्रेस नेता पद्मश्री डॉ. जगदीश प्रसाद ने राजगीर विधानसभा के सिलाव नगर पंचायत, डुमरी, सैदपुर, बलवाचक समेत कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 19 अगस्त को राहुल गांधी के साथ होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।

डॉ. प्रसाद ने कहा कि बिहार आंदोलन की धरती रही है। चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर 65 लाख गरीबों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए, जो पूरी तरह अनुचित है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगाई है।

उन्होंने कहा कि गरीबों के हक की रक्षा के लिए कांग्रेस सहित महागठबंधन के नेता जनता की आवाज बनकर सड़क पर उतरेंगे। राहुल गांधी 17 अगस्त से सासाराम की धरती से मार्च की शुरुआत करेंगे, जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य तथा अन्य महागठबंधन नेता भी शामिल होंगे। इसी क्रम में 19 अगस्त को गिरियक प्रखंड के सैदपुर, जलालपुर और खनपुरा में राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा निकाली जाएगी।

डॉ. प्रसाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार के विकास में ऐतिहासिक बदलाव होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 1952 के दशक में बिहार देश का सबसे विकसित राज्य था, लेकिन आज यह निचले पायदान पर है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू, सिलाव नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह, नगीना पासवान, बलराम यादव, अभिषेक भारती, मुकुंद सिंह, रमेश चंद्रवंशी, फारूक आजम, मोहम्मद इदरीश और रमेश ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment