अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। शनिवार को नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरनौत प्रखंड के पाकड़ पंचायत पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा जदयू परिवार उनके साथ खड़ा है।
इस मौके पर सांसद ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पूर्व जदयू अध्यक्ष की पत्नी का निधन
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक सहयोगी और हरनौत प्रखंड जदयू के पूर्व अध्यक्ष, साथ ही पाकड़ पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रामनारायण बाबू की धर्मपत्नी का हाल ही में असामयिक निधन हो गया था। इस दुखद घटना पर सांसद समेत स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य श्रवण कुमार, जदयू नेता चंदू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात, दी सांत्वना
Written by Sanjay Kumar
Published on:




