लोकशक्ति विकास पार्टी और राष्ट्रीय राजपूत महासभा ने संयुक्त रूप से मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। लोकशक्ति विकास पार्टी और राष्ट्रीय राजपूत महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल वीर सपूतों और नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के निस्वार्थ संघर्ष और बलिदान की बदौलत ही आज हम सब स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने का सामूहिक संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में निरंजन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, उदय नारायण प्रसाद सिंह, मयंक, डॉ. प्रदीप कुमार, बबलू सिंह, रवि कुमार सिंह, अमरदीप भारती, अधिवक्ता सबिला फातिमा, सत्यप्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार उर्फ पप्पू, अधिवक्ता मनिषा भारती और अधिवक्ता प्रिया कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।

Leave a Comment