संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को अपने विधायक मद से तैयार विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन योजनाओं पर 30 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा और ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
सबसे पहले उन्होंने पेसौर पंचायत के महमदपुर गांव में 14.77 लाख की लागत से निर्मित नाली एवं पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद पांचीतारा गांव में 8.45 लाख की लागत से बने पांचीतारा छिलका से नदी तटबंध तक पीसीसी ढलाई कार्य का लोकार्पण किया। इसी क्रम में पेसौर गांव में 9 लाख की लागत से तैयार पेशोर मुख्य सड़क से श्री गांधी प्रसाद के मकान से लेकर श्री शाहपे प्रसाद के मकान तक पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया आगमन पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हाल ही में कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले—जैसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 35% आरक्षण, अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य, तथा वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग और बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना—ने हर घर में उम्मीद और विश्वास की नई किरण जगाई है।
मंत्री ने कहा कि “ये निर्णय केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि सम्मान, आत्मनिर्भरता और समानता की दिशा में बड़ा कदम हैं।”




