अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय, धनेश्वर घाट, बिहारशरीफ में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने किया।
ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि आज हमारा देश स्वतंत्रता का 79वाँ दिवस मना रहा है। यह दिवस उन वीर सपूतों के बलिदान को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भारत की मजबूती, सुदृढ़ता और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित किया गया। नरेश प्रसाद अकेला ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि झंडे के नीचे हम सबको कांग्रेस पार्टी की मजबूती और जनहित के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ एक-दूसरे को दीं।




