अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुल्तानपुर में कार्यरत शिक्षिका निर्मला कुमारी के सेवानिवृत्त होने तथा प्रधान शिक्षक पद पर चयनित गौतम कुमार के स्थानांतरण पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार परिमल ने की, जबकि संचालन ओमप्रकाश निराला ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षिका निर्मला कुमारी ने अपने कार्यकाल में सभी शिक्षकों के साथ मधुर संबंध बनाकर एक आदर्श एवं कुशल शिक्षिका की भूमिका निभाई है। उनकी कार्यकुशलता और योगदान सदैव विद्यालय परिवार को प्रेरित करते रहेंगे।
विद्यालय परिवार की ओर से दोनों को भावभीनी विदाई दी गई तथा पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को भाव-विह्वल कर दिया और कई लोगों की आँखें नम हो गईं। इस अवसर पर गौतम कुमार ने अभिनंदन पत्र पढ़कर शिक्षिका के योगदान का उल्लेख किया।
इसके बाद उपस्थित सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए और निर्मला कुमारी व गौतम कुमार को आदर्श शिक्षक-शिक्षिका बताया। विद्यार्थी भी समारोह में भावुक दिखे और अपने अंदाज में अपनी प्रिय शिक्षिका व शिक्षक को विदाई दी।
समारोह में एचएम पंकज कुमार परिमल, संजय कुमार, ई. आनंद किशोर, कमलेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, राधिका कुमारी, सुधीर कुमार, प्रीति कुमारी, रणजीत कुमार, रेणु कुमारी, ऋतु कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।




