संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ स्थित देव शरण वुमेंस ईवनिंग कॉलेज में धूमधाम से ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या डॉ. सुशीला कुमारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महान वीरों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें अपार त्याग और बलिदान के बाद मिली है, इसलिए हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ. नमीता सिन्हा, संजय कुमार, अजय कुमार, जय प्रकाश वर्मा, टी.आर. संजय कुमार और अवधेश प्रसाद सिंह सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों का गायन किया गया और उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्या ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और छात्राओं को शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया।




