अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), नालंदा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीआरसीसी परिसर में जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम में प्रबंधक कुमारी कल्पना प्रसाद, सहायक प्रबंधक (परियोजना एवं लेखा) रश्मि कुमारी, सहायक प्रबंधक (योजना) दीपाली, रानी सिन्हा, योगेश कुमार, एसडब्ल्यूओ राजकिशोर कुमार, अंजीत कुमार, राजेश कुमार, शशि स्नेही, राजू कुमार, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, जयशंकर, चंद्रकांत कुमार, अनिल जोशी, एमपीए गीतांजलि सिन्हा सहित डीआरसीसी की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।




