अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रोटरी क्लब तथागत ने दिया युवाओं को प्रेरणा का संदेश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को रोटरी क्लब तथागत (जिला 3250) द्वारा सेंट जोसेफ एकैडमी में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भविष्य निर्माण, व्यक्तिगत विकास, परिवार की भूमिका और समाज कल्याण के प्रति जागरूक एवं उत्तरदायी बनाना था।
मुख्य वक्ता शशि भूषण ने कहा कि “युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला है।” उन्होंने विद्यार्थियों को नेतृत्व, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।
को-चेयरमैन रोटेरियन जोसेफ टी.टी. ने युवाओं को अपने करियर पर फोकस रखने और सही दिशा चुनने की सलाह दी। परियोजना निदेशक रोटेरियन डॉ. विभास प्रियदर्शी ने सकारात्मक सोच अपनाने और चुनौतियों का सामना साहसपूर्वक करने की प्रेरणा दी।
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अरविंद कुमार सिंहा ने कहा कि आज के बच्चे अधिक जागरूक हो रहे हैं और रोटरी क्लब तथागत ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करता रहेगा। अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो ने युवाओं को सही मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्यकता पर बल दिया।
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन हर्षित जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी कार्य करें, पूरे मन और ईमानदारी से करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम का समापन सचिव रोटेरियन मधु कंचन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने युवाओं को अच्छाइयाँ अपनाने, बुराइयों से दूर रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यगण एवं रोटरी क्लब तथागत के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरपूर रहा।

Leave a Comment