राजगीर के वार्ड 26 में 80 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर। वार्ड 26, बाबा की कुटिया के पास विधायक निधि से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का सोमवार को भव्य शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि एवं राजगीर के विधायक कौशल किशोर ने नारियल फोड़कर और पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जीरो देवी, नगर परिषद सिलाव की अध्यक्ष जयलक्ष्मी, उपसभापति मुन्नी देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र राजवंशी, वार्ड 26 के पार्षद राजबल्लभ पासवान, वार्ड पार्षद डॉ. अनिल, मीरा देवी, कविता कुमारी, श्रवण यादव, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम कुमार, जेडीयू महासचिव आशुतोष पांडे, पिंटू पासवान, बबलू कुमार, उर्मिला देवी, राकेश कुमार सहित सभी वार्डों के पार्षद एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में विधायक कौशल किशोर ने कहा कि यह सड़क वार्ड 26 के निवासियों की लंबे समय से लंबित मांग का परिणाम है। इसके निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी, बच्चों को सुरक्षित स्कूल जाने का मार्ग मिलेगा और क्षेत्र के व्यापार व विकास को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और सड़क को स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प लिया।
शिलान्यास समारोह के अंत में वार्ड पार्षद राजबल्लभ पासवान ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment