हरनौत में बीईओ ने प्रधानाध्यापकों संग की समीक्षा बैठक, विद्यालयों के मरम्मती कार्य व नामांकन पर हुई चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय बीआरसी परिसर में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों—प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक—के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।
शिक्षक सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इनमें वर्गवार और कोटिवार कुल नामांकन की समीक्षा, बिहार सरकार मद के अंतर्गत जिन विद्यालयों के खातों की संख्या सूची में गलत अंकित है, उनकी सुधार प्रक्रिया, तथा अति-आवश्यक विद्यालयों के मरम्मती एवं जीर्णोद्धार कार्य को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना के माध्यम से कराने के प्रस्ताव शामिल थे।
बीईओ ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों को मरम्मती या जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, वे शीघ्र संबंधित आवेदन जमा करें। साथ ही, शिक्षकों के स्थानांतरण एवं त्यागपत्र के बाद एलपीसी आउट/इन से संबंधित आवश्यक प्रपत्र (फॉर्म 1, 2, 3) जमा करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में ऐसे विद्यालयों का प्रतिवेदन देने को कहा गया जहां छात्र-शिक्षक अनुपात असंतुलित है। इसके अलावा सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के संचालन को सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए।
बीईओ ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों में नए प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक की पोस्टिंग हो चुकी है और योगदान हो गया है, वहां पूर्व पदाधिकारी शीघ्र प्रभार हस्तांतरण सुनिश्चित करें।

Leave a Comment