सीएम नीतीश कुमार ने दिया संदेश – 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, अधिक पर केवल अतिरिक्त यूनिट का भुगतान

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार 0 से 125 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को, चाहे वे शहरी हों या ग्रामीण, मुफ्त बिजली उपलब्ध करा रही है। इस सीमा के भीतर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक, जैसे 130 यूनिट बिजली उपयोग करता है, तो केवल अतिरिक्त 5 यूनिट का ही बिल देना होगा।
कार्यक्रम के लिए प्रखंड क्षेत्र में मैराबरीठ पंचायत सरकार भवन, मध्य विद्यालय कतरीडिह, बिलारी दुर्गा स्थान और कटौना पैक्स भवन में चार स्थानों पर विशेष कैंप लगाए गए, जहाँ बिजली विभाग के सभी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment