संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 में बरसात के मौसम में गली-नाली की खराब स्थिति, जलजमाव और कीचड़ की समस्या को देखते हुए मंगलवार को युवा नेता दानिश मलिक ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कई मोहल्लों में पैदल घूमकर सड़कों, नालियों और जल निकासी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों के जाम होने और सड़कों पर कीचड़ जमा रहने से बरसात के दिनों में आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, वहीं बुजुर्ग और महिलाएं अक्सर फिसलकर चोटिल होने के खतरे का सामना करती हैं।
इन समस्याओं पर गंभीरता दिखाते हुए दानिश मलिक ने मौके पर ही नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सफाई और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा—
“जनता की सुविधा और स्वच्छ वातावरण हमारी पहली प्राथमिकता है। वार्ड के हर हिस्से में समय पर विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे।”
निरीक्षण के दौरान कई युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी उनके साथ रहीं। क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि दानिश मलिक के प्रयासों से वार्ड की तस्वीर जल्द बदलेगी और लोगों को कीचड़ एवं जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी।

वार्ड नंबर 41 में कीचड़ और जलजमाव की समस्या पर दानिश मलिक का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा सफाई और मरम्मत कार्य
Written by Subhash Rajak
Published on: