संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा के स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए 10 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा। यह मांग पत्र बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के संज्ञान में लाने के उद्देश्य से दिया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष नदीम ने बताया कि संघ के निर्णय के अनुसार पूरे बिहार के सभी जिलों में यह मांग पत्र सौंपा जा रहा है, ताकि सरकार शीघ्र कार्रवाई करे।
संघ के जिला मंत्री सह राज्याध्यक्ष संजय कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमुख मांगों में जिला स्तरीय संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग में बदले जाने का निर्णय वापस लेना, राज्य संवर्ग के कर्मियों को नियमानुसार प्रोन्नति का लाभ देना, सभी संवर्ग के लिए कालावधि आधारित नियमित प्रोन्नति लागू करना, एसीपी-एमएसीपी एवं सेवांत लाभ देने से पूर्व स्वच्छता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त करना, राज्य स्तरीय संवर्ग की सेवा संपुष्टि हेतु सिविल सर्जन को अधिकृत करना, गत वर्ष एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार अवधि का वेतन भुगतान करना, 10 वर्षों से अधिक समय तक संविदा पर कार्यरत कर्मियों को बिना परीक्षा स्थायी करना तथा आउटसोर्स कर्मियों को सम्मानजनक वेतन और लाभ प्रदान करना शामिल है।
इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, रितेश कुमार, ज्योत्सना कुमारी, नीलम कुमारी, शैलजा वर्मा, अनुपमा कुमारी, रिंकु कुमारी, सुनीता कुमारी, बेबी कुमारी, कौशलेंद्र मेहता, अमरेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, अनंत कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार समेत सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
10 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन
Written by Sanjay Kumar
Published on:




