गाँव की सूरत बदल रही है बिहार सरकार – मंत्री श्रवण कुमार ने किया 35 लाख की परियोजनाओं का उद्घाटन

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के गाँवों की तस्वीर बदल रही है। अब गाँवों में भी शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। पक्की सड़कें, पीसीसी ढलाई, नली-गली निर्माण और स्वच्छ नल का जल योजना से ग्रामीणों को बेहतर जीवन मिल रहा है।

मंत्री श्रवण कुमार नूरसराय प्रखण्ड के चरुईपर पंचायत स्थित गोडीहा गाँव में 35 लाख 37 हजार रुपये की लागत से निर्मित छठ घाट, पीसीसी ढलाई और पुल का उद्घाटन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्धजन पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जिससे करोड़ों बुजुर्गों को लाभ हो रहा है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की व्यवस्था की गई है, जिसका सीधा लाभ 1 करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। 125 यूनिट से अधिक खपत पर बिल देना होगा।

मंत्री ने बताया कि बिहार के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी गईं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए गए हैं। जीविका योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे वे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण लेकर स्वावलंबी बन रही हैं और साहूकारों से मुक्ति पा रही हैं।

इस अवसर पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सोनी लाल, महासचिव उपेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया भाई उपेन्द्र, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर भूपेन्द्र सिंह, प्रखण्ड मनरेगा पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जदयू युवा प्रखण्ड अध्यक्ष भोला सिंह, जदयू छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष भोला कुमार, अनन्त कुमार, मुकेश कुमार, बबलू सिंह, शशि कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment