संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। कोना सराय स्थित वार्ड संख्या 40 में लंबे समय से बनी हुई कीचड़ और जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को युवा नेता दानिश मलिक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने गलियों और नालियों की वास्तविक स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया तथा स्थानीय लोगों से समस्याओं पर विस्तार से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान दानिश मलिक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र में नाली की सफाई और सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे बरसात के दौरान होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर कार्य पूरा कराने के लिए नगर निगम से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि अब उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा और वार्ड की सूरत बदलेगी।