अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए रोटरी क्लब ऑफ नालंदा ने रविवार को अस्थावां प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब परिसर और बिहारशरीफ के खखड़ा बाईपास रोड पर वृक्षारोपण अभियान चलाया। दोनों स्थानों पर 50-50 आम के पौधे रोपे गए।
रोटेरियन दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ टन्नु सिंह ने बताया कि अस्थावां तालाब पर वृक्षारोपण के दौरान डब्ल्यूएनओ-3 के विजय मुखिया और नगर परिषद अध्यक्ष लाडली सिंह का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हरित क्षेत्र को बढ़ाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में भी मदद करेगी।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रो. डॉ. अवधेश कुमार और सचिव रो. राजीव रंजन ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष पृथ्वी के जीवनदायी स्तंभ हैं और इनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य रो. पंकज कुमार, जोन-10 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अजीत कुमार सिंह और रो. आदित्य कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




