एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्‍स में भारत का जलवा, महिला टीम ने जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
राजगीर(अपना नालंदा)। एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 सेवन्‍स चैंपियनशिप में भारत की अंडर-20 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। मेजबान टीम ने तीसरे स्थान के मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

पूल चरण में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारत ने सेमीफाइनल में चीन का सामना किया, जहाँ कड़े संघर्ष के बावजूद 7-28 से हार मिली। हालांकि, कांस्य पदक मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई। भूमिका ने पहला ट्राई कर स्कोर 7-0 किया, जिसके बाद गुरिया कुमारी ने बढ़त 12-0 कर दी। उज्बेकिस्तान ने एक ट्राई से वापसी की कोशिश की, लेकिन घरेलू दर्शकों के उत्साह से प्रेरित भारतीय रक्षण ने जीत सुनिश्चित कर दी।

गौरतलब है कि पूरे टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र हार उन्हीं टीमों से हुई जो फाइनल में पहुँचीं — चीन और हांगकांग चीन। यह पहला अवसर है जब भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की और अंडर-20 महिला टीम ने अपने घर पर पदक जीता। मुख्य कोच कियानो फूरी के नेतृत्व में टीम ने कौशल, धैर्य और टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन किया।

रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “घरेलू दर्शकों के सामने पदक जीतना भारतीय रग्बी के लिए गर्व का क्षण है। हमारी महिला टीम बेहद कठिन पूल में थी और सेमीफाइनल तक पहुँचना ही बड़ी उपलब्धि थी। टीम ने अद्भुत जज्बा दिखाया, और यह प्रदर्शन अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।”

Leave a Comment