“तेजस्वी को नोटिस, विजय सिन्हा पर चुप्पी – आरजेडी ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रविवार को नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ “गठबंधन धर्म” निभा रहा है और निष्पक्षता से काम करने में विफल साबित हो रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर आयोग ने यूथ आइकॉन एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय कुमार सिन्हा के नाम से दो-दो वोटर कार्ड मौजूद हैं—एक लखीसराय जिले में और दूसरा पटना जिले में—जो चुनाव आयोग की लापरवाही और पक्षपात का स्पष्ट उदाहरण है।

दीपक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे मामले बिहार में हजारों-लाखों की संख्या में हो सकते हैं, लेकिन आयोग इन पर चुप है। उन्होंने राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि आधा बिहार पानी में डूबा हुआ है, लोग घरों में कैद हैं, फिर भी आयोग दावा कर रहा है कि हर घर में मतदाता पर्ची पहुंचा दी गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मतदाताओं के नाम काटे गए तो इसका कारण बताने में आयोग क्यों चुप है।

प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है और आने वाले चुनाव में हर साजिश को नाकाम कर देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि चाहे कुछ भी हो जाए, बिहार की जनता यूथ आइकॉन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment