अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मथुरिया मोहल्ला स्थित खारी कुआं के श्री दुर्गा मैरेज हॉल में रविवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मोहल्लेवासियों ने माला और अंगवस्त्र पहनाकर अपने विधायक सह मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि वे अपने क्षेत्रवासियों के लिए विधायक नहीं बल्कि बेटा और भाई हैं। “जनता मुझे इसी रूप में मानकर अपना प्यार और आशीर्वाद देती है। बीते 20 वर्षों से अपने विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं और आगे भी जनता की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहूंगा। जनता की समस्याओं का समाधान कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा।
मंत्री ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा और बिहार में पुनः एनडीए सरकार बनेगी।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, नगर अध्यक्ष (दक्षिणी) अविनाश कुमार, नगर उपाध्यक्ष गोपाल चौरसिया, अनिल सिंह, विनय यादव, सोनू पांडे, अरुण चंद्रवंशी, राजकुमार कसेरा, संतोष भगत, चंदन शर्मा, मंटू साव, दिलीप साव, अमित साव, टिशू कुमार, बबीता देवी, अनीता देवी, रीना चौरसिया, प्रतीभा गुप्ता, श्रुति सिंह, ऋषि सिंह, पप्पू माहुरी, पप्पू वर्णवाल, मुकेश माहुरी, मुन्नू पांडे, राधेश्याम सिंह, मुकुल सिंह, ऋतु सिंह, सत्यम कुमार, मुन्ना हलवाई, राजेश लहेरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।