“सीएम नीतीश कुमार ने बढ़ी पेंशन राशि का किया डीबीटी अंतरण, हरनौत के 27 हजार से अधिक लाभुकों को मिला लाभ”

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल छह प्रकार की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत हरनौत प्रखंड के 27,601 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति माह कर दी है। जून 2025 से यह बढ़ी हुई राशि प्रतिमाह लाभुकों के खातों में अंतरित की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने रविवार को हरनौत प्रखंड सहित पूरे बिहार के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में कुल 1,247 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग के डीईओ पवन कुमार ने बताया कि राज्यव्यापी इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश लाभुकों तक पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित लघु फिल्म भी सभी लाभुकों को दिखाई गई।

हरनौत प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में पेंशन राशि अंतरण का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। इस दौरान लाभुकों को पेंशन योजना की सभी छह श्रेणियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर बीबीओ उज्जवल कांत, सीडीपीओ सीमा कुमारी, जीविका बीपीएम मो. आफ़ताब आलम, प्रखंड नाजिर अनिल कुमार, प्रखंड लिपिक कौशल कुमार, धर्मवीर, संजय सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment