अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। चेरो ओपी पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार देर रात बिरजू मिल्की गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुगमबर मांझी को घर में शराब चुलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके से डिब्बे में रखी साढ़े सात लीटर देसी चूलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी के समय आरोपी शराब पीए हुए था।
वहीं, तीरा गांव से कुर्की वारंटी स्व. अरुण सिंह के पुत्र भोला सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शराब पीने के मामले में कल्याण बिगहा गांव के इंदल मांझी और मिथुन मांझी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।




