सावन समाप्त होते ही नॉनवेज दुकानों पर उमड़ी भीड़

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय बाजार में रविवार को चिकन, मछली और मटन बेचने वाली दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। सावन माह में अधिकांश श्रद्धालु परिवार मांसाहार का सेवन पूरी तरह बंद रखते हैं, जिसके चलते कई नॉनवेज दुकानें पूरे महीने बंद रहती हैं। सावन समाप्त होते ही लोगों में अपनी पसंदीदा डिश का स्वाद लेने की उत्सुकता साफ दिखाई दी।

कई दुकानदारों ने पहले से ही ताज़ा मछली, चिकन और मटन का पर्याप्त ऑर्डर मंगवा लिया था। भीड़ इतनी अधिक थी कि ग्राहकों को आधा-आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। ग्राहकों का कहना था कि वे सावन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, और जैसे ही माह समाप्त हुआ, सुबह-सुबह ही चिकन लेने पहुंच गए।

हालांकि, दाम में भी इजाफा हुआ है—सावन से पहले जहां चिकन 100 से 110 रुपये किलो मिलता था, वहीं अब यह करीब 150 रुपये किलो बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सावन खत्म होते ही बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment