चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)। भारतीय विजडम स्कूल, नरसंडा, चंडी में इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व विशेष उत्साह और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों ने पुलिस उपाधीक्षक, तेलमर, चंडी थाना और चंडी विद्युत विभाग का भ्रमण कर वहाँ के अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी तथा उनके समाज सेवा और समर्पण भाव के लिए आभार प्रकट किया।

विद्यालय परिवार ने कहा कि पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी दिन-रात जनता की सुरक्षा, सुविधा और सेवा में जुटे रहते हैं। कठिन परिस्थितियों और विपरीत मौसम में भी उनका कार्य समाज के सुचारू संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विद्यालय के निदेशक निशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह समाज के रक्षकों और सेवा प्रदाताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना विकसित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस और विद्युत विभाग के अतिथियों को मिठाई भेंट कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गईं।




