प्रेम कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। सावन समाप्त होते ही रामचंद्रपुर स्थित मछली मार्केट में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे बिहारशरीफ की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। सड़क के किनारे खुलेआम खस्सी, मुर्गा और मछली काटे जा रहे हैं, जिसके कारण राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नालंदा की धरती गौतम बुद्ध और महावीर की है, यहां “जियो और जीने दो” की भावना पर अमल होना चाहिए, लेकिन सावन खत्म होते ही मीट और मछली की खरीदारी के लिए महिला-पुरुषों की बड़ी भीड़ सड़क पर नजर आ रही है।
नगर निगम का दावा है कि मांस और मछली विक्रेताओं को बाजार समिति में दुकानें आवंटित की गई हैं, जबकि दुकानदारों का कहना है कि उन्हें वहां दुकानें नहीं मिलीं, जिस कारण वे बीच सड़क पर बेचने को मजबूर हैं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कई बार नगर आयुक्त से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ और अतिक्रमण के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है और वाहन चालकों के बीच झड़प की नौबत आ जाती है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रामचंद्रपुर मछली मार्केट में व्यवस्था सुधारने और यातायात सुचारू करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।




