नीतीश के नालंदा में प्रशांत किशोर का प्रहार – जनता सड़क-बिजली से आगे अब रोजगार चाहती है”

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जोरदार हुंकार भरी। हरनौत विधानसभा क्षेत्र के चंडी स्थित बापू उच्च विद्यालय के मैदान में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब नालंदा की जनता सड़क, बिजली और पानी से आगे बढ़कर अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहती है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार भी यहीं के लड़के हैं। उन्होंने जो अच्छा काम किया, उसकी वजह से 20 साल तक बिहार की जनता, विशेषकर नालंदा ने, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब उनकी शारीरिक और मानसिक हालत ऐसी नहीं है कि वे मुख्यमंत्री बने रहें। उम्र हो गई है, इसलिए अब लोगों को नीतीश के आगे देखना चाहिए और नालंदा की जनता अब आगे देख रही है।”

स्वास्थ्य मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप
पीके ने भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप दोहराते हुए कहा कि मंगल पांडेय ने भाजपा के राज्यसभा सांसद दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लेकर दिल्ली में फ्लैट खरीदने में मदद ली।
उन्होंने कहा, “मंगल पांडेय जी ने स्वीकार किया कि 25 लाख रुपये आरटीजीएस से उनके पिताजी के खाते में आए, बाद में कहा कि पैसा लौटा दिया। फ्लैट का दाम 86 लाख रुपये है, तो बाकी के 61 लाख रुपये कहां से आए, यह बताएं। अगर सात दिन में जवाब नहीं देंगे, तो हम ही बता देंगे।”

पीके ने यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने किशनगंज स्थित दिलीप जायसवाल के कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने के लिए एनओसी देने में मदद की और बदले में निजी लाभ लिया। उन्होंने मंगल पांडेय से दो सवाल पूछे—

  1. 61 लाख रुपये का स्रोत क्या है?
  2. क्या स्वास्थ्य विभाग ने जायसवाल के कॉलेज को एनओसी दी है या नहीं?

एंबुलेंस घोटाले का जिक्र
एंबुलेंस भुगतान विवाद पर उन्होंने कहा कि 2022 के बाद 450 एंबुलेंस का करीब 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कोर्ट ने फिलहाल 222 एंबुलेंस के भुगतान पर रोक लगाई है।

जनता के डर से सरकार कर रही रियायतें
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार जनता के दबाव में आकर योजनाओं में बदलाव कर रही है। “20 साल तक वृद्धा और दिव्यांग पेंशन 400 रुपये से नहीं बढ़ाई गई, लेकिन अब डर के कारण 1100 रुपये कर दी गई है। आशा और रसोइयों का मानदेय बढ़ गया, 125 यूनिट बिजली फ्री हो गई।”

सभा में नालंदा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा, जिला विधानसभा प्रभारी उपेंद्र कुमार विभूति, डॉ. अशोक प्रियदर्शी, इंजीनियर अशोक कुमार, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित पासवान ने किया।

भीषण गर्मी और उमस के बावजूद हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने घंटों तक इंतजार कर प्रशांत किशोर का भाषण सुना।

Leave a Comment