विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्यों को निरंतर गति मिल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नूरसराय प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कुल ₹2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली चार नई सड़कों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास की गई सड़कों में —
हवाई अड्डा से बड़ारा तक की सड़क (लागत ₹1.15 करोड़)
मंडाछ से दस्तूरपर तक (लागत ₹50 लाख)
टी-07 से अघेरपर तक (लागत ₹38 लाख)
टी-107 से गोसाई बिगहा तक (लागत ₹70 लाख)
मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब गांवों को शहरों से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भी शहर जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में शुद्ध पेयजल, गली-नाली और पीसीसी सड़कों का निर्माण तेज़ी से हो रहा है।
मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बिजली की पूरी व्यवस्था की है, जिससे सिंचाई आसान हो गई है और उत्पादन बढ़ा है। वृद्धजन पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है। राज्य में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है, अतिरिक्त उपभोग पर ही शुल्क देना होगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है, जहां पहले ही एशियन महिला हॉकी और एशियन रग्बी मैच हो चुके हैं। अब 27 अगस्त से पुरुष एशिया हॉकी कप का आयोजन होगा, जो बिहार के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार का विकास मॉडल देश में अद्वितीय है। यह पहला राज्य है जहां एपीएल, बीपीएल, गरीब और अमीर सभी वर्गों के वृद्धजनों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, जो अन्य राज्यों में नहीं है।
कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, जदयू जिला प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सोनी लाल, समाजसेवी बबलू कुमार, रजनीश कुमार गब्बर सिंह, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष एवं पपरनौसा पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू, मुखिया धीरज कुमार पप्पू, जदयू नेता सुधीर कुमार, शैलेन्द्र चौहान यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।