अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। प्रखंड के तेतरावां गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और गौरैया विहग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बालम पोखर के पास रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
गौतम बुद्ध विकास समिति के सचिव सह उपमुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास इस परिसर में जैव विविधता को बढ़ावा देना है। ऐसे छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रकृति के मानव जाति पर किए गए उपकारों के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में शिव कुमार दास, विष्णुदेव यादव, रामबली यादव, राजकुमार, पारस मणि पांडेय, प्रकाश राय, बिनोद यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।




